Saturday, November 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा दिवस पर भी जारी रहा रोहतक नगर निगम का अभियान, दुकानदारों...

हरियाणा दिवस पर भी जारी रहा रोहतक नगर निगम का अभियान, दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाया

रोहतक : हरियाणा दिवस पर शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रही। इस दौरान दुकानदारों ने निगम की टीम पर कार्रवाई के दौरान भेदभाव का आरोप लगाया। दुकानदारों का कहना था कि कई जगह अतिक्रमण हटाया गया तो कहीं बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिए गए।

वहीं नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा दुकानदारों को चेतावनी जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अवैध निर्माण, छज्जे एवं बाहर रखा हुआ सामान स्वयं हटा लें, ताकि नागरिकों और राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

शनिवार को भू-अधिकारी संदीप बतरा के नेतृत्व में नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम द्वारा गांधी कैंप मार्केट एवं डी पार्क क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा सड़क, फुटपाथ व मार्केट गलियारे में फैलाकर रखा गया सामान, मेज, काउंटर, फ्लैक्स बोर्ड, दुकानों के बाहर निकाले गए छज्जे आदि को हटाने की अंतिम चेतावनी दी। अब निगम द्वारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान नियम अनुसार जब्त किया जाएगा तथा अतिक्रमण हटवाया जाएगा, जिससे दुकानदारों का अधिक नुकशान भी हो सकता है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस बारे गांधी कैंप मार्किट एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित कर उनको अवगत करवाया जा चुका है।

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो सामान जब्त करने के साथ-साथ उसके विरुद्ध जुर्माना एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।

RELATED NEWS

Most Popular