Wednesday, August 27, 2025
Homeहरियाणारोहतकखुले में कचरा डालने वाले दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों पर रोहतक नगर...

खुले में कचरा डालने वाले दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों पर रोहतक नगर निगम की सख्ती; दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रखें डस्टबिन

रोहतक : नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने शहर के दुकानदारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को आह्वान किया है कि वे अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखवाएं।

नगर निगम द्वारा खुले में कचरा डालने वाले दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत वे स्वयं प्रतिदिन सुबह 5 से 8 बजे तक शहर में स्वच्छता का निरीक्षण कर रहे है।

प्रदीप कौशिक स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में सफाई कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा 11 सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है, जो 7 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर शहरों को स्वच्छ बनाना है तथा नागरिकों में स्वच्छता की आदत डालना है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्थानीय सुभाष नगर में बाहर कूड़ा डालने पर 5 हजार रुपए का चालान किया गया है। सहायक स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान यह चालान किया गया।

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने कहा कि सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा के साथ पूर्ण करें। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के कल्याण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गए है।

उन्होंने कहा कि डस्टबिन से रिक्शा व ट्रॉली तक अभियान के तहत लोगों द्वारा अपने घरों व दुकानों में रखे गए डस्टबिनों में एकत्रित कचरे को नगर निगम के कर्मियों द्वारा रिक्शा व कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में डाला गया। बुधवार को सफाई कर्मियों द्वारा शिवाजी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, कमला नगर, जगदीश कॉलोनी के अलावा शहर की अन्य कॉलोनी में डस्टबिनों के कचरे को रेहडिय़ों व डिपर में डाला गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular