Rohtak News : नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सम्पत्तिकर बकायादारों के विरूद्व नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में नगर निगम द्वारा बकायादारों को चिन्हित कर सम्पत्तिकर जमा करवाने बारे नोटिस दिए गए थे।
निगम द्वारा सम्पत्तिकर बकायादारों के विरूद्व कार्यवाही के लिए टीम दिल्ली रोड़, जीन्द रोड, गोहाना रोड़ पर गई जिस दौरान जीन्द रोड़ पर स्थित एक सम्पत्ति को सील किया गया जिस पर 8.10 लाख रुपए बकाया था। दो सम्पत्तिधारकों द्वारा अपने बकाया सम्पत्तिकर के चेक टीम को दिए गए तथा एक सम्पत्तिधारक ने मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत किए गए कि उनके बिल में कुछ खामियां है जिनको ठीक करवाने के आवेदन किया हुआ था जिसको जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए है। मंगलवार को 27 लाख रुपये के चेक व 3 लाख रुपए से अधिक का कैश सम्पत्तिकर कार्यालय में जमा हुआ।
नगर निगम द्वारा बकायादारों नोटिस पूर्व में ही दिए जा चुके है तथा अधिक राशि के बकायादारों पर सबसे पहले कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए कि निगम की टीम निरंतर सम्पत्तिकर बकायादारों पर वसूली कार्रवाई करें तथा सम्पत्तिकर बकायादारों पर सीलिंग की कार्रवाई निरंतर जारी रखें।

