Monday, January 12, 2026
Homeहरियाणारोहतकनगर निगम रोहतक ने विशेष पोर्टल ‘‘एआई आधारित कॉलिंग बोट’’ को आरंभ...

नगर निगम रोहतक ने विशेष पोर्टल ‘‘एआई आधारित कॉलिंग बोट’’ को आरंभ किया

Rohtak News : नगर निगम महापौर रामअवतार वाल्मिकी ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा एक विशेष पोर्टल ‘‘एआई आधारित कॉलिंग बोट’’ को आरंभ किया गया। यह कॉलिंग बोट आमजन के लिए काफी सहयोगी होगा तथा जो व्यक्ति सम्पत्तिकर भरने के लिए लाइन में लगते थे व काफी इंतजार करते थे। अब कॉलिंग बोट के माध्यम से नागरिकों को कॉल जाएगी व उनका सम्पत्तिकर उनके वॉट्सऐप नम्बर पर जाएगा जिसके साथ-साथ सम्पत्तिकर की अदायगी का लिंक भी पहुंचेगा, ऐसा होने से आमजन को काफी सुविधा मिलेगी।
 महापौर ने बताया कि सम्पत्तिकर वसूली व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं नागरिक-हितैषी बनाने के उद्देश्य से एआई (Artificial Intelligence) आधारित कालिंग बोट की शुरुआत की गई है। इस तकनीकी पहल के माध्यम से करदाताओं से सीधे संवाद स्थापित कर प्रोपर्टी टैक्स की रिकवरी को बढ़ावा दिया जाएगा। नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम के अधिकारियो को बहुत-बहुत बधाई देता हूॅं तथा नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि एआई आधारित कॉलिंग बोट करदाताओं को उनके बकाया कर की जानकारी, भुगतान की अंतिम तिथि, तथा ऑनलाइन टैक्स भुगतान की प्रक्रिया के बारे में स्वतः कॉल के माध्यम से अवगत कराएगा। नागरिकों को नगर निगम कार्यालय में अनावश्यक रूप से आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे समय की बचत होगी तथा कर भुगतान प्रक्रिया अधिक सरल और सुगम बनेगी। यह प्रणाली डिजिटल माध्यम से नागरिकों को कर भुगतान के लिए प्रेरित करेगी, जिससे स्वैच्छिक टैक्स भुगतान में वृद्धि होगी।
आयुक्त ने यह भी कहा कि एआई आधारित कॉलिंग बोट के लागू होने से टैक्स वसूली में निरंतरता आएगी तथा नगर निगम की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। यह पहल डिजिटल गवर्नेंस, पारदर्शिता एवं सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
RELATED NEWS

Most Popular