Wednesday, October 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम का कारनामा : 225 गज के प्लाट को 100...

रोहतक नगर निगम का कारनामा : 225 गज के प्लाट को 100 गज का बनाया

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। जब से नगर निगम में प्रापर्टी आईडी का खेल शुरू हुआ है। तभी से आमजन बहुत परेशान है। प्रापर्टी से संबंधित अगर 100 मामले है तो उनमें से 60 मामले अभी भी लंबित पड़े हुए है। जनता काफी परेशान हो चुकी है। पूर्व में लग चुके समाधान शिविरों में भी उनका समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में लेागों का जीना दूभर हो चुका है। यहीं नहीं मंत्री तक शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

गोहाना रोड स्थित आदर्श नगर निवासी सत्यदीप ने बताया कि उन्होंने उत्तम विहार में 2019 में 225 गज का प्लॉट खरीदा था। दो पार्टी ने मिलकर एनओसी लेने के लिए फीस जमा करवा दी। जो नंबर मिला, वहीं रजिस्ट्री में लिखा गया है। इसकी रसीद भी उनके पास है। 2021-22 में प्रॉपर्टी टैक्स को जो बिल आया, वह पुराने मालिक कमला व सुशीला के नाम से आया। निगम ने आईडी से पुराने मालिक के नाम हटा दिए, लेकिन 255 गज की जगह प्लॉट 100 गज का कर दिया। वह प्लाट में खड़ा होकर लोकेशन दे चुका है, लेकिन फिर त्रुटि ठीक नहीं की जा रही है। कहा जा रहा है कि रजिस्ट्री दोबारा करवा लीजिए। निगम ने दोनों पक्षों को 29 अक्तूबर को बुलाया है।

150 गज के मकान की एक रजिस्ट्री लेकिन प्रापर्टी आईडी दो

हिसार बाईपास स्थित जेपी कॉलोनी निवासी जयदत्त ने बताया कि उनका मकान 150 गज में बनाया हुआ है, जो उसकी पत्नी के नाम है। निगम की तरफ से दो प्रॉपर्टी आईडी बना दी गई, जिसमें एक 100 गज व दूसरी 50 गज की है जबकि उनको पता ही नहीं। उनकी एक 150 गज की आईडी बनाई जाए। निगम की तरफ से 30 अक्तूबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular