Wednesday, February 26, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम का एक्शन शुरू : दुकानों का किराया नहीं जमा...

रोहतक नगर निगम का एक्शन शुरू : दुकानों का किराया नहीं जमा करवाने वाले किरायेदारों को थमाए नोटिस

रोहतक नगर निगम आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में पुराना बस स्टैंड के नजदीक नगर निगम की दुकानें पर पूर्व से काबिज किरायेदारों के साथ बैठक की गई।

जिस दौरान भू-अधिकारी से पुराना बस स्टैण्ड के नजदीक निगम की 46 दुकानों के किराए बारे विवरण मांगा गया जिस दौरान पाया कि बहुत से दुकानदारों ने 1 जनवरी-2025 से अपना किराया जमा नहीं करवाया है।

बैठक में किरायेदारों को 1 जनवरी-2025 से अपना मासिक किराया नगर निगम कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गये है। निगम आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि भू-अधिकारी द्वारा सम्बन्धित दुकानदारो को किराया न जमा करवाने के संदर्भ में नोटिस दिए जा चुके है कि 7 दिनों के अन्दर-अन्दर दुकानदार अपना किराया कार्यालय में जाम करवाएं।

किराया जमा न करने पर सम्बन्धित दुकानों को सील किया जाए तथा नियमानुसार दुकान खाली करवाने हेतु आगमी कार्यवाही अमल में लाई जाए, जिस उपरांत दुकानों को खुली बोली के माध्यम से बेच दिया जाएगा। जिसके सम्बन्धित दुकानदार स्वयं जिम्मेवार होगें।

बैठक में भू-अधिकारी संदीप बतरा, लिपिक प्रमोद कमार व पुराना बस स्टैंड के पास निगम की दुकानों के किरायेदार आदि शामिल हुए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular