Saturday, November 23, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मतदाताओं से अपील ,भाजपा और जजपा...

Rohtak में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की मतदाताओं से अपील ,भाजपा और जजपा उम्मीदवारों का विरोध न करें

रोहतक । सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कलानौर हलके में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करी कि जनता भाजपा और जजपा उम्मीदवारों को गांव में घुसने से रोकने की बजाय वोट की चोट से इनके कर्मों का हिसाब करे। 10 साल में किसान मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, पंच-सरपंच, ग्रामीण चौकीदायर, महिलाएं, नौजवान, आशा वर्कर, खिलाड़ी समेत हर वर्ग इस सरकार से परेशान रहा है।

सरकार में बैठे लोग अगर ये सोचते हैं कि हरियाणा की भोली-भाली जनता 10 साल में उनके द्वारा किये अत्याचारों को भूल जाएगी तो ये उनकी गलतफहमी है। प्रदेश की त्रस्त जनता बेसब्री से 25 मई का इंतजार कर रही है और चुनाव के दिन चुन-चुनकर इनके अत्याचारों का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 60 प्रतिशत लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस की पृष्ठभूमि के हैं। ऐसे में बीजेपी नेताओं का ये कहना कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे बेहद हास्यास्पद है। सच्चाई तो ये है कि उम्मीदवार तो बीजेपी को नहीं मिल रहे हैं। इस दौरान विधायक शकुंतला खटक मौजूद रहीं।

 

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सांसद शायद देश के पहले ऐसे सांसद होंगे जो 5 साल में क्षेत्र में एक धन्यवादी दौरा करने तक नहीं आये। 5 साल में न कोई काम किये न क्षेत्र के लोगों की कोई सुध ली। हम 5 साल से मैदान में हैं, बीजेपी उम्मीदवार 5 साल बाद वोट के समय अब आये हैं। इसी बात की टीस लोगों के मन में है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं की भाषा में जो कटुता और झूठ दिखाई दे रहा है। उससे स्पष्ट है कि बीजेपी नेताओं को पहले चरण के मतदान के बाद भारी निराशा हाथ लगी है।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय पूरा रोहतक लोकसभा क्षेत्र विकास के मानचित्र पर विकसित रोहतक के रूप में जाना जाता था। आज विकास के मानचित्र से ये पूरा इलाका उतर गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए दर्जनों विकास कार्यों को बताते हुए सीधा सवाल किया कि भाजपा सरकार और भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास के लिए क्या किया। अलबत्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं चली गई और अपने साथ लाखों रोजगार भी ले गई। बीजेपी सरकार जब हमारे द्वारा महम में मंजूर कराए गए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी के जेवर और रेल कोच फैक्ट्री को बनारस ले गई तो बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विरोध की एक आवाज भी नहीं उठाई।

 

दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा चुनाव क्षेत्र में अपने कार्यकाल और वर्तमान बीजेपी सांसद के कार्यकाल में कामों की तुलना को सामने रखते हुए बताया कि रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां उन्होंने कुल 250 से ज्यादा सरकारी शिक्षण संस्थान स्थापित किये जिनमें राष्ट्रीय स्तर के 5 संस्थान IIT, IIM, AIIMS-2 बाढ़सा, FDDI, IHM प्रमुख हैं। इसके अलावा 5 नये विश्वविद्यालय जिसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, MSME प्रौद्योगिकी केंद्र (टूल रूम), न्यूक्लीयर साइंस यूनिवर्सिटी (GCNEP), स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ विजुअल एण्ड परफॉरमिंग आर्ट्स, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (मीरपुर) और कृष्ण नगर (कोसली) में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय रीजनल सेंटर शामिल है। रोहतक लोकसभा में 18 नये सरकारी महाविद्यालय, 18 नयी सरकारी ITI, 8 नये सरकारी पॉलीटेक्निक, भाकली और मतनहेल में 2 नये केंद्रीय विद्यालय, 2 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 1 सैनिक स्कूल, 200 से ज्यादा नये सरकारी स्कूल और सैंकड़ों स्कूल अपग्रेड कराए। मौजूदा बीजेपी सांसद ने एक नया सरकारी स्कूल भी बनवाया हो तो बताएं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular