Tuesday, August 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकढाबा वर्कर का काम कर रहे रोहतक के व्यक्ति के साथ बर्बरता,...

ढाबा वर्कर का काम कर रहे रोहतक के व्यक्ति के साथ बर्बरता, गुप्तांग पर मारी चोटें, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

सोनीपत के राई क्षेत्र में ढाबे पर काम कर रहे वर्कर पर सिर्फ पड़ोसी ढ़ाबे से चैनी-खैनी लाने पर मालिक इतना भड़क गया कि उसने इस छोटी सी बात पर वर्कर का हाथ-उंगली-अंगूठा तोड़ दिया फिर गुप्तांग पर इतनी चोट मारी कि उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि पाजामें में मल निकल गया।

सोनीपत। ढाबा वर्कर का काम कर रहे रोहतक के व्यक्ति के साथ सोनीपत के राई क्षेत्र में आने वाले एक ढ़ाबे पर बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप ढाबा मालिक के बेटे पर है। वर्कर को दोष इतना था कि वह पड़ोस के ढ़ाबे पर चैनी खैनी लेने के लिए चला गया था। ढ़ाबा मालिक के बेटे ने इस पर उसे डंडों से बुरी तरह से पीटा। गुप्तांग पर डंडा लगने से उसका मल कपड़े में ही निकल गया। वहीं उसका एक हाथ और उंगलियां भी डंडों के वार से टूट गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। राई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अपनी चोटें दिखाते हुए पीजीआई में उपचाराधीन जगदीश

थाना राई पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के गांव भाली निवासी 55 वर्षीय जगदीश ने बताया कि वह नसीरपुर गांव में काला के वैष्णो ढाबे पर 1 महीने से कार्य कर रहा है। उसे होटल के एक वर्कर बल्लू ने शाम को 7 बजे साथ वाले होटल से चैनी खैनी लेने के लिए भेजा था। ढ़ाबा मालिक के बेटे रौनक ने उसे दूसरे ढाबे पर जाता देख लिया। इस बात को लेकर रौनक भड़क गया और उसने जगदीश को सलाइगर से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। पीट पीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया और दूसरे हाथ का एक अंगूठा व उंगली भी टूट गई। उसने बताया कि रौनक ने उसके गुप्तांग में डंडा डाला। इससे उसका मल भी पाजामे में निकल गया।

पुलिस FIR के अनुसार उसके बाद जगदीश को बाहर पानी हौदी के पास जमीन पर गिरा कर होटल वर्कर बल्लू व होटल मालिक के बेटे रौनक ने बिट्‌टों को पानी डाल डाल कर उनसे उसे बुरी तरह से पीटा। रौनक ने हौदी के पास पीटने के बाद जबरदस्ती उसका मुंह खोल कर शराब पिलाई, ताकि कोई देखे तो लगे कि मैंने शराब पी रखी है। रात को होटल मालिक काला आया और उसके वहां पड़ा रहने को लेकर पूछा। उसने उसे काम करने को बोला। वह नहीं उठ सका तो होटल मालिक ने भी उसे पीटा।

पीड़ित के अनुसार इसी बीच उसका जानकार रविन्द्र निवासी ग्वालिसन खेड़ी बीडी-माचिस लेने व खाना खाने आ गया। उसने उसको पीटता देखकर छुड़वाने का प्रयास किया। पानी के होद के पास से जमीन से उठाने की कोशिश की, तो काला ने रविन्द्र को भी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जगदीश ने बताया कि उसे न तो फोन करने दिया और न ही होटल से बाहर जाने दिया। रात को अन्दर गिराकर उस पर कपड़ा ढक दिया। सुबह जब काला सो रहा था, तब होटल से बाहर आया और इलाज के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल पहुंच गया। उसने अपनी बहन बंटी व सोनू को भी बुला लिया। उसको प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

ओपी जिंदल ग्लोबल सिटी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार ने बताया कि महिला बंटी ने चौकी आकर सूचना दी कि उसका मुंह बोला भाई जगदीश काला के ढ़ाबे पर काम कर रहा था। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है। सूचना के बाद वह रोहतक पीजीआई पहुंचा। वहां पर डॉक्टर द्वारा एक एमएलआर दी गई। उसमें जगदीश को 8 चोटें बताई गई। साथ ही इन पर सर्जन से राय लेने को कहा। इसके बाद पुलिस ने थाना राई में धारा 323, 342, 34, 506 IPC के तहत ढ़ाबा मालिक काला, उसके बेटे रौनक व बल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular