Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak : गांव भैंसरू कलां में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के...

Rohtak : गांव भैंसरू कलां में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के कार्यों का निरीक्षण

Rohtak News :  भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं एसबीएम ग्रामीण के उप सचिव रविंद्र कुमार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने जिला के सांपला खंड के गांव भैंसरू कलां में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के कार्यों का निरीक्षण किया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन के तहत गले व सुख कचरे को अलग-अलग करके प्रबंधन किया जाता है, जिसमें प्लास्टिक और पॉलिथीन को अलग-अलग करके शेड में एकत्र किया जाता है तथा गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर बागवानी में इस्तेमाल किया जाता है। जिला रोहतक में हर महीने के पहले सप्ताह में एक दिन प्लास्टिक श्रमदान गतिविधियां की जाती हैं, जिनमें गांव के युवा, सरपंच, अधिकारी व कर्मचारी बढ़-चढकऱ भाग लेते हैं।

महेश कुमार ने कहा कि तरल कचरा प्रबंधन के तहत गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के माध्यम से पांच तालाब प्रबंधन तक ले जाया जाता है। इस प्रबंधन के पांचवें तालाब पर चार ट्यूबवेल इंजन रखे हुए हैं, जिनमें 250 एकड़ जमीन में सिंचाई का कार्य किया जाता है तथा पास बने मंदिर एवं स्टेडियम में भी सिंचाई का कार्य इसी जल से किया जाता है। गांव के स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम द्वारा सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। स्टेडियम में खेलने वाले बच्चे एवं पास बने मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है।

महेश कुमार ने कहा कि गांव के हर घर में शौचालय बने हुए हैं। गांव का कोई भी व्यक्ति बाहर शौच के लिए नहीं जा रहा तथा प्रवासी मजदूर भी गांव में बने सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। मल-जल कचरा प्रबंधन के तहत गांव के मल कचरे का शौचालयों के सेफ्टी टैंक को खाली करके नजदीक की एसटीपी में निस्तारण किया जाता है। गांव के लगभग 70 प्रतिशत घरों में किचन गार्डन बनाए गए हैं, जिनमें घरों से निकलने वाला गीला कचरा प्रयोग किया जाता है तथा घरों के कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को भी किचन गार्डन में प्रयोग किया जाता है।

हर 3 महीने में ग्राम सभा होती

उन्होंने कहा कि गांव में हर 3 महीने में ग्राम सभा होती है, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में बताया जाता है। गांव में जागरूकता गतिविधियों के तहत ठोस कचरा प्रबंधन तथा अन्य स्वच्छ भारत मिशन के कंपोनेंट्स पर स्लोगन राइटिंग तथा वॉल पेंटिंग करवाई गई है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्टाफ द्वारा भी समय-समय पर गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।

इस अवसर पर बीडीपीओ जरनैल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ऋषि राम, पूर्व सरपंच सुशील कौशिक, जेई नितेष, जिला परियोजना प्रबंधक मंजू ग्रेवाल, ग्राम सचिव महेश, सेवा निवृत निरीक्षक शिव कुमार, खंड समन्वयक सुखबीर, समाज सेवी अशोक कौशिक सहित आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular