Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकजीआरपी व आरपीएफ ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

जीआरपी व आरपीएफ ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने सोमवार को स्पेशल क्राइम टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया है। यह चेकिंग अभियान जीआरपी प्रभारी भगवानदास की अध्यक्षता में चलाया गया। स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन की जांच की गई।

जीआरपी प्रभारी भगवान दास ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए टीम के साथ यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। स्टेशन के नए भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। काफी कीमती सामान भी स्टेशन पर होने के कारण गहनता से जांच की गई है। हालांकि जीआरपी पुलिस निरंतर स्टेशन पर गश्त करती रहती है।

चेकिंग के दौरान यात्रियों के भारी बैग की भी गहनता से जांच की गई है। शक के तौर पर भी कुछ युवाओं से बातचीत की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली है। लेकिन आगे भी यह चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा। चेकिंग के दौरान एसआई जोगिन्द्र सिंह, एएसआई राजेश कुमार, ईएसआई हरिओम, आरपीएफ से एएसआई संदीप, रामबीर समेत स्पेशल क्राइम की टीम मौजूद रही।

RELATED NEWS

Most Popular