रोहतक : कलानौर कस्बे में एक मिठाई की दुकान में घुसकर धमकी देने और लूट का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
हिमांशु पुत्र अशोक मित्तल निवासी कलानौर ने पुलिस कसे दी शिकायत में बताया मेरी गऊशाला की दुकानों में मिठाई की दुकान है जो मैं देर रात तक खोले हुए रखता हूं। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक आदमी दुकान में घुसता है । और बन्दूक दिखाकर धमकी देता है कि जहां बैठा है, वहीं बैठा रहे और जो कुछ तेरे पास है मुझे देदे इतना कहने पर मैंने अपना साहस दिखाते हुए मेरे पास रखे हुए लकड़ी के डडे से अपना बचाव किया। जैसे ही मैं उसकी तरफ दौड़ा तो वह डंडे से बचने के लिए दुकान के बाहर की तरफ भागा बाहर उसके दो साथी और भी थे उनके हाथ में धराता भी था उससे हाथापाई हुई उन्होंने मुझे धरात से मारने की कोशिश की जिसका वीडियो फुटेज है । वो लोग अपना मुहं को कपड़े से ढके हुए थे। इसके बाद मोटरसाइकिल पे बैठ कर भाग गए। फिलहाल थाना कलानौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।