Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जिला बार एसोसिएशन ने किया आज वर्क सस्पेंड, जानिए क्या है...

रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने किया आज वर्क सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

- Advertisment -

जोजो बोले -जब तक मुक्तसर के वकील से मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता और एसएसपी को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने आज वर्क सस्पेंड किया। इसकी वजह है पंजाब के मुक्तसर साहिब में पुलिस द्वारा वकील के साथ मारपीट। जिस वजह से रोहतक जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने इस मारपीट के विरोध में मंगलवार सुबह अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड कर दिया। आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज काम ठप है। रोहतक में इस वर्क सस्पेंड का पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल ने आह्वान किया है।

वकीलों ने साथ ही मामले की जांच किसी बाहरी एजेंसी या CBI-NIA से कराने की मांग की है। वकीलों ने कहा कि पंजाब पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। मामला आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर होने या उनकी गिरफ्तारी से खत्म नहीं होने वाला। वकीलों ने कहा कि यह मामला उस समय खत्म होगा, जब आरोपी पुलिसकर्मियों को इस घिनौने अपराध के लिए सजा दी जाएगी। इस कारण निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है।

जिला बार के प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो ने बताया कि पंजाब के मुक्तसर साहिब जिला बार के वकील के साथ पुलिस ने पहले तो मारपीट व अमानवीय व्यवहार किया। इसके बाद उसी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने अनिश्चिचत कॉलीन हड़ताल का आह्वान किया है।

रोहतक जिला एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा कि जब तक पूरी घटना की जांच पंजाब से बाहर हरियाणा या चंडीगढ़ की एजेंसी को नहीं सौंपी जाएगी, अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज एफआईआर रद्द नहीं की जाती, अधिवक्ता को अमानवीय यातना देने वाले आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता और एसएसपी को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिवक्ता किसी भी अदालत में उपस्थित होता है, तो उस पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई प्रशिक्षु या क्लर्क किसी वकील की पोशाक के समान पोशाक में उपस्थित होता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हालांकि सभी वकील बार के फैसले के साथ हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular