Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 15 दिसंबर को, लेकिन 1200 वकील...

रोहतक जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 15 दिसंबर को, लेकिन 1200 वकील नहीं डाल पाएंगे वोट, जानिए वजह

- Advertisment -

जिला बार एसोसिएशन प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा कि जिला बार के 4660 वकील सदस्य हैं और तीन नंवबर तक वकीलों को सदस्यता फीस जमा करानी थी। साथ ही बार कौंसिल को शपथ पत्र देना था कि वे एक ही जगह वोट डालेंगे।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसम्बर को होने की घोषणा हो गई है लेकिन इस चुनाव में 1200 वकील वोट नहीं डाल पाएंगे। कल शाम को बार कार्यकारिणी ने मतदाता सूची मंजूरी के लिए पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल को भेज दी। सूची में 3346 वकीलों का नाम शामिल किया गया है जबकि जिला बार के 4660 वकील सदस्य हैं। अब 21 नवंबर तक वकील अपनी आपत्ति व सुझाव बार कौंसिल या जिला बार की कार्यकारिणी को दे सकते हैं।

जिला बार प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो ने बताया कि बार हाल में कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें करण सिंह नारंग उप प्रधान, रोहित सुहाग महासचिव, यामिनी देशवाल जॉइंट सेक्रेटरी एवं लाइब्रेरी इंचार्ज सतीश आर्या व एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान चुनाव पर चर्चा हुई। साथ ही मतदाता सूची को फाइनल करके पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल को भेजा गया। साथ ही एडवोकेट रणधीर सुहाग को मुख्य चुनाव अधिकारी, राम नारायण सैनी को चुनाव अधिकारी, मंजीत सिंधु व जयपाल शर्मा को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला बार एसोसिएशन की कमेटी ने चुनाव कराने के लिए 11 वकीलों की एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में रामपाल बुधवार, विजय मलिक, नसीब डागर, करुण चंद्र भारद्वाज, चांदसिंह, मुकेश कुमार कश्यप, अतर सिंह पवार, राजेश कुमार अटकन, अनिल कुमार हुडा, रंजना रापड़िया एवं सविता शामिल हैं।

जिला बार एसोसिएशन प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने कहा कि जिला बार के 4660 वकील सदस्य हैं और तीन नंवबर तक वकीलों को सदस्यता फीस जमा करानी थी। साथ ही बार कौंसिल को शपथ पत्र देना था कि वे एक ही जगह वोट डालेंगे। जांच में 1200 वकील ऐसे मिले, जिन्होंने फीस जमा नहीं कराई या शपथ पत्र दिया कि रोहतक बार की जगह दूसरी जगह वोट डालेंगे। महम के 130 वकील महम बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालेंगे। अगर किसी वकील को आपति या सुझाव देना है तो वह 21 नवंबर तक बार कौंसिल या जिला बार कार्यकारिणी को दे सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular