Wednesday, March 12, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak: शहर में बनी अवैध कॉलोनियों की लिस्ट जारी, उपायुक्त ने दिए...

Rohtak: शहर में बनी अवैध कॉलोनियों की लिस्ट जारी, उपायुक्त ने दिए जल्द कार्रवाई के आदेश

Rohtak: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला के नागरिकों का आह्वान किया है कि वो अनाधिकृत काॅलोनियों में काॅलोनाइजरों के बहकावे में आकर प्लाॅटों की खरीद-फरोख्त न करें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। यदि जिला प्रशासन की अपील के बाद भी आमजन अनाधिकृत निर्माण करता है तो इसके लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे।

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करते हुए अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की जन सुविधाएं न प्रदान करें। यदि किसी विभाग द्वारा जिला की सीमा में अवैध रूप से विकसित हो रही काॅलोनियों में कोई भी जन सुविधा उपलब्ध करवाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं वो अनाधिकृत कालोनियां

उपायुक्त ने सैक्टर 7/37 रोड, न्यू नार्दन बाईपास रोड, सैक्टर डिवाईडिंग रोड, शिड्यूल्ड रोड, दिल्ली बाईपास से रुपया चौंक और रुपया चौंक से सुनारियां चौक पर ग्रीन बैल्ट में किए गए अनाधिकृत रोड का निर्माण, अनाधिकृत पार्क का निर्माण को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मौजूदा अधिकारियों को जल्द से जल्द उक्त अवैध अतिक्रमण/निर्माणों को गिराकर और अनाधिकृत कालोनियों में ग्रीन बैल्ट पर रास्ते को हटाने के निर्देश दिये हैं।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सैक्टर 7/37 रोड़, न्यू नार्दन बाईपास रोड़, सैक्टर डिवाईडिंग रोड़, शिड्यूल्ड रोड़, दिल्ली बाईपास से रुपया चौक व रुपया चौंक से सुनारियां चौक तक सभी अनाधिकृत कालोनियों में अवैध खनन के द्वारा मिट्टी भरत द्वारा अनाधिकृत कालोनियों का रुप दिया जा रहा है। जिला खनन अधिकारी को अवैध खनन न होने बारे निर्देश जारी किये गये हैं।

अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

धीरेंद्र खड़गटा ने सैक्टर 7/37 रोड़, न्यू नार्दन बाईपास रोड़, सैक्टर डिवाईडिंग रोड़, शिड्यूलड रोड़, दिल्ली बाईपास से रुपया चौक व रुपया चौक से सुनारियां चौक तक सभी अनाधिकृत कालोनियों में जिला नगर योजनाकार टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग, रोहतक व नगर निगम रोहतक द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर पर अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ पुलिस विभाग के मौजूदा अधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने 7/37 रोड़, न्यू नार्दन बाईपास रोड, सैक्टर डिवाईडिंग रोड, शिड्यूल्ड रोड, दिल्ली बाईपास से रुपया’ चौंक व रुपया चौंक से सुनारियां चौक तक सभी अनाधिकृत कालोनियों में तहसीलदार रोहतक को रजिस्ट्री ना करने बारे निर्देश दिये हैं।

उन्होंने सैक्टर 7/37 रोड़, न्यू नार्दन बाईपास रोड, सैक्टर डिवाईडिंग रोड, शिड्यूलड रोड, दिल्ली बाईपास से रुपया चौंक व रुपया चौंक से सुनारियां चौक तक सभी अनाधिकृत कालोनियों में जिला नगर योजनाकार टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग व नगर निगम रोहतक को जल्द से जल्द एक संयुक्त मुहिम चलाकर अनाधिकृत कालोनियों/निर्माणों को तोड़ने के निर्देश दिये गये।

साथ ही उक्त अवैध कालोनियों में अवैध निर्माण न होने देना और उस जगह को खाली करवाकर रिस्टोरेशन के आदेश पारित किये गए हैं। डीसी धीरेंद्र खड़गटा द्वारा भविष्य में रोहतक शहर में अनाधिकृत कालोनियों पर सख्ती से कार्रवाई करने बारे जिला नगर योजनाकार टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular