Rohtak News : रोहतक में व्यापारी डोली सरदार से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक काे शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भिवानी स्टैंड रोहतक निवासी डोली सरदार ने पुलिस अधीक्षक काे दी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई की शाम को मेरे मोबाइल में मैसेज आया। जिसमें 5 करोड़ की रंगदारी देने की मांग की गई है। रुपए ना देने पर बेटे और बेटी काे जान से मारने की धमकी दी। इससे मेरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। डोली सरदार ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच की मांग और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।