Tuesday, February 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, शव झाड़ियों में...

रोहतक में युवक की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, शव झाड़ियों में फेंका

रोहतक में युवक की तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव गांव खरावड़ पुलिस चौकी के पास पानीपत हिसार आउटर बाईपास के पुल के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है युवक की हत्या कर यहां पुल के ऊपर से शव को फेंका गया है। मृतक की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, खरावड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक हर रोज की तरह खरावड़ मंदिर के पास आउटर बाईपास के ऊपर पहुंचे तो उन्होंने पुल से नीचे देखा तो झाड़ियां में एक सफेद चादर दिखाई दी, जिसके पास युवक का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत खरावड़ पुलिस चौकी पर दी।

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया।

आईएमटी थाना पर प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 साल के करीब दिखाई दे रही है। लेकिन अभी तक मृतक की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक की जेब से एक स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का है और हत्या भी कहीं और शव को यहां पुल से झाड़ियाें में फेंका गया है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular