Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकआवारा पशुओं से मुक्त होगा रोहतक शहर, विशेष अभियान चलाया जाएगा

आवारा पशुओं से मुक्त होगा रोहतक शहर, विशेष अभियान चलाया जाएगा

रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने नगर निगम व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र को मार्च माह के अंत तक आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए शेष आवारा पशुओं को पकड़ने का विशेष अभियान चलाएं। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्र से आवारा पशुओं को पकडक़र गऊशालाओं में छोड़ा जा रहा है।

अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में शहरी क्षेत्र को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक से शहरी क्षेत्र में वर्तमान में मौजूद आवारा पशुओं की संख्या तथा आवारा पशुओं की टैगिंग की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि नगर निगम व पशुपालन विभाग मिलकर शहरी क्षेत्र से शेष आवारा पशुओं को पकड़ कर संबंधित गऊशालाओं में छुड़वाएं। पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक 883 आवारा पशु पकड़े गए हैं तथा 523 की टैगिंग की जा चुकी है।

उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के अन्य शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवारा पशु पकड़ने के अभियान की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular