Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकआखिर जागा रोहतक प्रशासन, भिवानी स्टैंड से लेकर कच्चा बेरी रोड तक...

आखिर जागा रोहतक प्रशासन, भिवानी स्टैंड से लेकर कच्चा बेरी रोड तक नाले की सफाई शुरू

- Advertisment -

डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में पेयजल व सीवर पाइपलाइन के विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया।

- Advertisment -

रोहतक। आखिर मानसून से पहले ही रोहतक प्रशासन जाग ही गया। शहर में नालों की सफाई शुरू कर दी गई है। जेसीबी मशीन के साथ-साथ मैनुअल तरीके से भी सफाई करवाई जा रही है। यह सफाई भिवानी स्टैंड से लेकर कच्चा बेरी रोड तक नाले की करवाई जा रही है। 7 नाले की सफाई के चलते शनिवार को सुबह 8 से 11 तक संबंधित क्षेत्र में बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। अब नालों की सफाई को लेकर हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट डीसी के समक्ष पेश करनी होगी।

टीबी अस्पताल के पास का नजारा

उपायुक्त अजय कुमार ने एक बैठक भी ली और वर्षों से जाम पड़े हिसार रोड नाले के ओवरफ्लो होने के मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने 27 मई को एक ही दिन में नाले की सफाई कराने का आदेश नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भिवानी स्टैंड से लेकर कच्चा बेरी रोड तक नाले की सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में बिजली निगम व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सहयोग के साथ पूरा करना होगा। और पेयजल व सीवर लाइन संबंधित कार्यों की मरम्मत करने शुरू करने से पहले संबंधित विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए।

उपायुक्त अजय कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

इस नाले की सफाई के कार्य को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन के साथ जरूरी स्थानों पर मैनुअल तरीके से भी सफाई का कार्य किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में पेयजल व सीवर पाइपलाइन के विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया।

सिविल अस्पताल के पास गंदगी से भरा पड़ा नाला

उन्होंने कहा कि मरम्मत के कार्यों को आपसी तालमेल के साथ पूरा करना चाहिए। कई बार विभागों में आपसी तालमेल की कमी होने की वजह से कार्य संपन्न होने में अनावश्यक देरी हो जाती है। कार्यों के निपटान में आपसी संचार में भी गैप नहीं रहना चाहिए। अजय कुमार ने पीर बोहदी स्थित पंपिंग स्टेशन को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पाइप लाइन ठीक करने व सफाई करने का कार्य 30 जून से पहले पूरा हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular