Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा से मांगी सफाई में मदद, सेवादारों...

रोहतक प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा से मांगी सफाई में मदद, सेवादारों ने चकाचक किया शहर

- Advertisment -

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संजय चावला इंसा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा तो पहले भी मानवता की भलाई के कार्यों से जुड़ा हुआ है और अभी उन्होंने सोशल मिडिया पर नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में कभी हड़ताल तो कभी सफाई कर्मचारियों की कमी की वजह से जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। ओल्ड आईटीआई को तो लोगों ने ही नहीं सफाई कर्मियों ने भी डंपिग स्टेशन बना कचरा डालना शुरू कर दिया था। हर रोज निगम की नाक में दम किया हुआ था गंदगी की शिकायतों ने। हालांकि प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया हुआ था लेकिन सफाई कर्मी कम होने की वजह से यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा था। ऐसे में रोहतक प्रशासन ने सफाई के लिए डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों से मदद मांगी। उन्होंने डेरा सेवादारों को ओल्ड आईटीआई तथा राजीव गाँधी स्टेडियम से सुखपुरा चौक को साफ़ करने की परमिशन दी।

शहर में गुरुवार को जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सफाई के औजार लेकर निकले तो कुछ ही घंटों में करनाल को चकाचक कर दिया। सफाई अभियान को लेकर पुरानी आईटीआई में श्रद्धालु एकत्रित हुए। यहां से संजय चावला, राजेश नारंग, शाम लाल इंसा, अनमोल इंसा, अनुराग इंसा, दीपक इंसा, शमशेर इंसा, राजू खेड़ा इंसा तथा अन्य डेरा सेवादारों द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। वहां सफाई होते देख कर गंदगी से परेशान कई लोगों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा काबिले तारीफ है। सेवादारों की तारीफ करते हुए लोगों ने कहा कि सफाई अभियान चलते रहने चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागृति आति है। हम सबको चाहिए कि डेरा श्रद्धालुओं से शिक्षा लेकर अपने आस पास सफाई कार्य करते रहें ताकि रोहतक को साफ सुथरा रखा जा सके।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संजय चावला इंसा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा तो पहले भी मानवता की भलाई के कार्यों से जुड़ा हुआ है और अभी उन्होंने सोशल मिडिया पर नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है। ऐसे में रोहतक में सफाई अभियान चलाने के लिए प्रशासन ने मदद मांगी तो सेवादार तैयार हो गए और सफाई शुरू कर दी। लेकिन इससे पहले हमने कमिश्नर जितेंद्र दहिया से पहले ही यह कहा था कि हम सफाई करेंगे लेकिन आप साथ के साथ कूड़ा उठवाएंगे। क्योंकि पहले भी डेरे के तरफ से सफाई अभियान चलाये जाते हैं लेकिन प्रशासन के कूड़ा न उठवाने की वजह से पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है और कूड़ा दोबारा फ़ैल जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी बात को माना और साथ साथ कूड़ा उठवाया गया। जब भी प्रशासन को हमारी जरूरत पड़ेगी, डेरा सच्चा सौदा का हर सेवादार तैयार रहेगा क्योंकि यहीं हमारे गुरु की नीतियां हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular