Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के आदिश अहलावत ने तैराकी में पांच स्वर्ण पदक जीते

रोहतक के आदिश अहलावत ने तैराकी में पांच स्वर्ण पदक जीते

रोहतक : अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल के छात्र आदिश अहलावत ने तैराकी में पांच स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। एसजीएफआई द्वारा सिरसा में राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 10 से 12 सितंबर तक आयोजित की गई। जिसमें कक्षा नौंवी के छात्र आदिश अहलावत ने 50, 100, 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण, 400 मीटर मेडले रिले और 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भी स्वर्ण पदक जीते।

आदिश को 5000 नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया। मॉडल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार, उपाध्यक्ष रामअवतार गुप्ता, सचिव राजेश सहगल ने आदिश को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या डॉ. अरुणा तनेजा द्वारा विद्यालय में आदिश का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों तथा अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने आदिश को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular