Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : समाधान शिविर में आईं 141 शिकायतें, गढ़ी बोहर में सीवर...

रोहतक : समाधान शिविर में आईं 141 शिकायतें, गढ़ी बोहर में सीवर लाइन और दूषित पानी से लोग परेशान

रोहतक : लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार (28 जून) को आयोजित समाधान शिविर में 141 शिकायतें आई गांव गढ़ी-बोहर अनिल, सतबीर, ओमपति सहित अन्य नागरिकों ने अपने क्षेत्र में टूटे उबड़-खाबड़ रास्ते व सीवर लाइन समस्या के साथ-साथ दूषित पेयजल सप्लाई के समाधान की मांग की। उनकी समस्या सुनने के उपरांत मौके पर उपस्थित पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन को समयबद्ध अवधि में इस समस्या का निपटान करके उपायुक्त कार्यालय को सुचित करने के निर्देश दिए।

प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों को बंद करने की मांग

जसबीर कॉलोनी के निवासियों ने उपायुक्त के समक्ष रिहायशी इलाके में ध्वनि में अन्य प्रदूषण फैलाने वाली अवैध फैक्ट्रियों को बंद करने बारे आवेदन दिया। उनकी इस समस्या की सुनवाई करते हुए हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को तीन के अंदर मौके का दौरा करके इस समस्या के निपटान संबंधित अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित बारे निर्देश दिए। कब्जा हटवाने बारे शिकायतों की सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने संबंधित उपमंडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांव में चकबंदी का कार्य पूरा हो चुका है, उन सभी गांव में यदि कोई अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही है तो वहां से अवैध कब्जा हटाने बारे कार्यवाही की जाये।

अधिकतर शिकायतें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की 82 रही

इन शिकायतों में अधिकतर शिकायतें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की 82 रही, नगर निगम कार्यालय की 22 शिकायतें रही। समाधान शिविर में पुलिस विभाग की 7 शिकायतें, जन स्वास्थ्य विभाग की 4, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से 3-3, डीडीपीओ, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला राजस्व विभाग से संबंधित 2-2 शिकायतें तथा नगराधीश, बीडीपीओ, सीईओ जिला परिषद, सीएमओ, एएलसी, डीएम हैफेड, चुनाव तहसीलदार, जीएम रोडवेज, एचकेआरएन इम्पलॉयमेंट, एचपीसीबी, एसडीएम महम व सांपला तथा तहसीलदार कलानौर से संबंधित एक-एक शिकायत प्राप्त हुई। उपायुक्त अजय कुमार ने सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्याओं के समाधान के बारे में दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, डीआरओ कनब लाकड़ा व डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular