रोहतक। रोहतक में आये दिन लुटेरे लोगों से हथियार के बल पर लूटमार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये सुनसान इलाकों में बैठकर ताक में रहते हैं और मौका मिलते ही दोपहिया वाहन पर सवार लोगों को चाकू या देसी पिस्तौल दिखा कर लूट लेते हैं। ऐसी ही एक वारदात लाखन माजरा थाना एरिया में हुई है। जहां बाइक पर सवार होकर जा रहे एक पिता पुत्र का सामना दो बाइकों पर सवार होकर पीछे से आये लुटेरों से हो गया। उन्होंने पिता पुत्र की बाइक को लात मारकर गिरा दिया और फिर उनसे एक लाख रुपए कैश व 2 मोबाइल फोन छीन लिए। इसकी शिकायत लाखनमाजरा पुलिस को दी गई है।
मामला रोहतक के गांव खरैंटी का है। वारदात उस समय हुई जब पिता-पुत्र अपनी बाइक पर सवार होकर ट्यूबवेल लगाने वाले मिस्रियों को पेमेंट देने जा रहे थे। गांव खरैंटी निवासी रामफल ने छीना-झपटी की शिकायत लाखन माजरा थाने में दी। जिसमें उसने बताया कि उसने लाखन माजरा के एसबीआई बैंक स्थित अपने खाते से 13 मई को 1 लाख रुपए निकले थे। यह पैसे ट्यूबवेल लगवाने के लिए मिस्रियों को देने जा रहा था। उसके साथ उनका बेटा मनोज भी था। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और बाइक को मनोज चला रहा था। जब वे बैंसी नहर की पटरी पर पौली नहर पुल की तरफ चले तो उनके पीछे-पीछे एक मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए। उन युवकों ने सफेद कपड़ा मुंह पर बांध रखा था।
रामफल ने बताया कि उक्त युवकों ने लात मारकर मोटरसाइकिल को गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों में से एक ने बड़े चाक़ू या तलवार जैसा दिखने वाला हथियार दिखाकर कहा कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे है सब निकाल दो नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं आरोपियों में से दूसरे युवक ने उसकी जेब से एक लाख रुपए निकल लिए। आरोपियों ने दोनों बाप-बेटे के दो मोबाइल फोन भी छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत लाखन माजरा पुलिस थाने में दी।
लाखन माजरा थाना के जांच अधिकारी पवन ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवारों ने बाप-बेटा से एक लाख रुपए कैश व मोबाइल फोन छीन लिए। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।