Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणासोनीपतहरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को लिए रोडवेज ने दी विशेष राहत,...

हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को लिए रोडवेज ने दी विशेष राहत, चालकों-परिचालकों की छुट्टियां हुई रद्द

रक्षाबंधन पर्व पर महिला यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बसों में आने वाली तकनीकी खामियों को भी दूर किया जा रहा है। महिला यात्रियों को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए लंबे रूटों की कुछ बसों को लोकल रूटों पर चलाने की योजना है।

सोनीपत। हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को लिए रोडवेज विभाग ने निशुल्क सफर के आलावा उनको सुरक्षित सफर करवाने हेतु भी विशेष फैसला जारी किया है। महिलाओं को अपने भाइयों को राखी बांधने हेतु आने जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए रोडवेज विभाग ने रक्षाबंधन के दिन सभी बसों का संचालन करने वाले चालकों व परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं । साथ ही सभी बसों में आने वाली तकनीकी खामियों को भी दूर करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है ताकि सभी महिला यात्रियों को को परेशानी न झेलनी पड़े और एक सुरक्षित और यादगार सफर बनाया जाये।

रक्षाबंधन पर्व इस बार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व पर बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने जाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी सरकार कि तरफ से रोडवेज बसों में महिलाओं व उनके साथ 15 साल तक के बच्चों को निशुल्क यात्रा की छूट दी गई है। सरकार की तरफ से दी गई यह छूट 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 30 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी।

इस बार महिलाओं के निशुल्क आवागमन के साथ रोडवेज विभाग ने बसों के चालक और परिसंचालको के छुट्टियां भी रद्द कर दी है। दरअसल चालकों को छुटियों के कारण बसों की संख्या कम और सफर करने वाले यात्रीओं की संख्या ज्यादा हो जाती है जिस कारण हर बार रोडवेज और अन्य परिवहन बसों में भारी संख्या में भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ के कारण महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए रोडवेज विभाग ने यह निर्णय लिया है। साथ ही बसों में कोई तकनीकी खराबी न आये इसके लिए भी पहले ही बसों की तकनीकी खामियों को तेज गति से ठीक किया जा रहा है।

सोनीपत के डिपो रोडवेज़ महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि वर्तमान समय में सोनीपत रोडवेज डिपो में 120 बसें है। मार्च माह के बाद से डिपो में शामिल हुए नई बसों को लंबे रूटों चंडीगढ, हरिद्वार, जयपुर, आगरा सहित कई रूटों पर बसों को भेजा जाता है। रक्षाबंधन पर बस अड्डे में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने लंबे रूटों की बसों का परिचालन भी लोकल रूटों पर करने का निर्णय लिया है, ताकि महिला यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना न करना पड़े।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular