गरिमा टाइम्स ब्यूरो.रोहतक। रोडवेज की सभी डिपो व सब डिपो कमेटियों ने अपने डिपो में नारेबाजी कर काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध 23 अगस्त शाम तक जारी रहेगा।
कर्मचारी नेता सुमेर सिवाच, जयकवार दहिया, सतबीर मुंढाल, नरेश सिवाच, बलजीत व जयबीर फौजी ने बताया की सरकार ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों से की मांगों पर गंभीरता से विचार न कर ट्रकाऊ रवैया अपनाने व 362 रूटो पर 3658 प्राइवेट बसों को परमिट देने के खिलाफ व मानी हुई मांगों को लागू न करने जैसे पुरानी पेंशन बहाल करना, रोडवेज कर्मचारियों की काटी हुई छुट्टियों का पत्र वापस कर पहले वाली छुट्टी लागू करना लागू ना करना, औवर टाइम पॉलिसी को नहीं बना कर कर्मचारियों के हक में लागू करना, लिपिक के वेतनमान को बढ़ाने की मांगो की अनदेखी करने का जो कार्य किया है। इससे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सभी कर्मचारी व कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इसके फलस्वरूप 22 व 23 अगस्त को काली पट्टी बांध कर नाराजगी जाहिर करने का निर्णय रोडवेज के कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर लिया है।