Thursday, July 31, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में सड़क हादसा, मार्केटिंग बोर्ड के कंप्यूटर ऑपरेट को ट्रक ने...

रोहतक में सड़क हादसा, मार्केटिंग बोर्ड के कंप्यूटर ऑपरेट को ट्रक ने कुचला, PGI में तोड़ा दम

रोहतक। रोहतक में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। भाली शुगर मिल के पास एक ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। लहू लुहान हालत में उसे PGI रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति की पहचान गांव लाहली निवासी शोक कुमार के तौर पर हुई। वह रोहतक अनाज मंडी में मार्केटिंग बोर्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। हादसे के समय वह ड्यूटी कर वापिस लौट रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

रोहतक के गांव लाहली निवासी हरनाम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता करीब 46 वर्षीय अशोक कुमार HSAMB (हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड) में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं। जिनकी ड्यूटी रोहतक अनाज मंडी में थी। 27 मार्च को ड्यूटी समाप्त करके अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे भाली शुगर मिल के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक ने गलत साइड में आकर सामने से टक्कर मार दी।

अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण उसके पिता अशोक कुमार सड़क पर गिर गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में घायल अशोक कुमार को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने 29 मार्च को एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर बहु अकबरपुर पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अशोक कुमार दो बच्चों एक बेटा व एक बेटी के पिता हैं। वहीं इस हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular