Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़क हादसा : एनएच-9 पर कार की टक्कर से बाइक...

रोहतक में सड़क हादसा : एनएच-9 पर कार की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत

Rohtak News : रोहतक-दिल्ली हाईवे NH9 पर कारोर गांव के पुल के पास कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कारोर निवासी रामदिया (55 साल) व रामनिवास (45 साल) के रूप में हुई है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची आईएमटी थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लोग मंगलवार सुबह खेतों में काम के लिए घर से निकले थे, जब वे आउटर बाईपास पर पहुंचे तो पुल के ऊपर तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उसके बाद वह अस्पताल पहुंची थी। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है। आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular