रेवाड़ी जिले के जेजेपी (JJP) नेता मलखान सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से मलखान सिंह और उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं। शिकायत के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस ने धमकी देने का केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी मालपुरा गांव का प्रदीप है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि 2017 में उनके चाचा के लड़के धर्मबीर पर आरोपी प्रदीप ने गोली चला दी थी। हत्या के प्रयास का ये मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इस केस में प्रदीप कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर है। प्रदीप पर पहले भी काफी मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उसके मोबाइल पर कॉल आई। आरोपी से उसके साथ गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी गई। मलखान सिंह ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी।
बता दें कि 2019 में जेजेपी की टिकट पर मलखान सिंह रेवाड़ी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।