Rewari News : एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने सदर थाना एसएचओ व एक एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति दो माह की मंथली के रूप में 50 हजार रुपये ले रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोकलगढ़ निवासी सुनील सट्टा ख्लिाने का काम करता है। सुनील के अनुसार वह थाना सदर पुलिस को सट्टा खिलाने की एवज में हर माह 25 रुपये मंथली के रूप में देता रहा है। आरोप है कि एएसआई कमल दो माह की मंथली के रूप में एकमुश्त 50 हजार रुपये देने का सुनील पर दबाव बना रहा था। एसएचओ के नाम पर मंथली मांगने की रिकॉर्डिंग करने के बाद सुनील ने उसे एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- रशिया भेजने के नाम पर युवक से ठगे साढ़े पांच लाख रुपये, दो आरोपियों पर केस दर्ज
एंटी करप्शन ब्यूरो गुरूग्राम की टीम ने योजना के अनुसार, सुनील को पाउडर लगाकर नोट देकर कमल से संपर्क करने को कहा। कमल ने उसे थाना सदर के बगल में बने पुलिस क्वार्टरों में उसे बुला लिया। जैसे ही कमल ने यह राशि पकड़ी, एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। वहीं मौजूद एसएचओ सुनील दत्त को भी टीम ने काबू कर लिया। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बोले- मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में ही इस बार प्रचार करूंगा