हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी में नागरिक अस्पताल तथा ट्रॉमा सेंटर का भवन नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान भवन निचाई वाले स्थान पर है।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि वर्तमान में रेवाड़ी में 22 कनाल भूमि पर नागरिक अस्पताल और 14 कनाल भूमि पर ट्रॉमा सेंटर कार्यरत है। इस नागरिक अस्पताल को वर्ष 2019 में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया गया था। ट्रॉमा सेंटर वर्ष 2007-08 से कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान नागरिक अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का भवन निचले इलाके में स्थित है। इसको अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए सरकार के पास दो गांव गोकुलगढ़ तथा भगवानपुर में बनाने के लिए प्रस्ताव आये हैं। इनकी फिजिब्लिटी चैक करवाकर किसी एक उपयुक्त स्थान पर भवन बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने धारूहेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने के सवाल पर बताया कि इस केंद्र को जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर अपग्रेड करके जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।