Saturday, November 22, 2025
Homeहरियाणारेवाड़ी : ब्लॉक समिति मेंबर के ऑफिस में तोड़फोड़, फायरिंग कर दी जान...

रेवाड़ी : ब्लॉक समिति मेंबर के ऑफिस में तोड़फोड़, फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी

Rewari News :  रेवाड़ी जिले के मांढैया खुर्द में दो गाड़ियों में आए युवकों ने ब्लॉक समिति मेंबर के ऑफिस में तोड़फोड़ और फायरिंग कर मेंबर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, मांढैया खुर्द निवासी ब्लॉक समिति मेंबर आशीर्वाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका कोसली रोड पर ऑफिस है। वह अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। उसके परिजनों ने फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की है। सूचना मिलने के बाद वह वापस आया तो उसके ऑफिस के शीशे व कुर्सियां टूटी हुई थीं।

परिजनों ने बताया कि बोलेरो और स्कॉर्पियो में कुछ युवक आए थे। उन्होंने पहले ऑफिस में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने  फायरिंग करते हुए जान से मारने धमकी देते हुए कहा आशीर्वाद उनके सामने आया तो गोली मार देंगे। इसके बाद आशीर्वाद ने डायल-112 पर फोन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular