Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाकंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर सेवानिवृत पीएमओ...

कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर सेवानिवृत पीएमओ से ठगे 18 लाख रुपए

- Advertisment -
- Advertisment -

यमुनानगर। साइबर ठगों ने खुद को पेनथन वेंचर्स प्रेस्टीज फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (पीएमओ) डॉ. सुनील कुमार से साढ़े 18 लाख रुपये ठग लिए गए। बाद में उन्हें रिफंड करने के नाम पर सर्विस फीस व इनकम टैक्स जमा कराने के बारे में कहा गया। जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने डॉ. सुनील कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, ग्रीन पार्क निवासी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि वह सिविल अस्पताल से पीएमओ पद से सेवानिवृत्त है। जनवरी 2023 में उनके पास पेनथन वेंचर्स प्रेस्टीज फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में दिया वर्मा व अमित का व्हाट्सएप पर संदेश आया। अमित ने अपना परिचय इंडिया हेड के रूप में दिया।

वहीं, दिया वर्मा ने उसकी सहायक के रूप में अपनी पहचान बताई। संदेश में बताया गया कि उनकी कंपनी इंडिया, सिंगापुर व जापान में किसी एक में हेडक्वार्टर बनाएगी। जहां पर इन्वेस्टमेंट अधिक होगी। वहीं पर हेडक्वार्टर बनाया जाएगा। इस तरह से आरोपियों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और आश्वस्त किया कि इंवेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न मिलेगा।

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी : बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे 8 लाख रुपये, एसपी को शिकायत

आरोपियों की बातों में आकर उसने कंपनी में 18 लाख 50 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उसके पास सहायक दिया वर्मा का संदेश आया कि अब तक जो भी लाभ हुआ है। उसकी 30 प्रतिशत सर्विस फीस जमा करानी होगी। जिसके बाद वह राशि निकाल सकेंगे। जिस पर उनसे कहा कि वह इनकम टैक्स व सर्विस फीस काटकर उनका रिफंड कर देंगे। लेकिन उन्हें कोई रिफंड नहीं किया गया। जबकि उन्हें इस तरह की शर्त पॉलिसी में होने की भी जानकारी नहीं दी गई थी। जब उनसे निवेश राशि वापस करने के बारे में कहा तो उन्होंने मना कर दिया। जिस पर उसे खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले में की जा रही है जांच

मामले की जांच कर रहे साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह का कहना है कि डॉ. सुनील की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular