गरिमा टाइम्स ब्यूरो.रोहतक। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले पूरे देश में आक्रोश है। रोहतक पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सुरक्षा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। सामाजिक संस्थाएं भी उन्हें अब समर्थन कर रही है।
वहीं मंगलवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉक्टर अनीता सक्सेना ने सभी डॉक्टरों के साथ पीड़ित महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी है।
हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वह अब न्याय के लिए इस आंदोलन को और तेज करेंगे। वह अब रुकने वाले नहीं है। डॉक्टर के साथ हो रहे अत्याचार को बहुत सहन कर लिया है लेकिन अब सहन नहीं होगा। मंगलवार शाम को पीड़ित महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
मरीजों की बढ़ी परेशानी
वहीं ओपीडी पहुंच रहे मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपने इलाज के लिए इधर-उधर धक्के खाने पड़ रहे हैं। डॉक्टर न होने के कारण उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते पीजीआई से ज्यादातर मरीज बिना इलाज करवाए ही वापस लौट रहे हैं।