Monday, January 27, 2025
Homeवायरल खबरRepublic Day : लड़के की सुरीली आवाज ने जीते लोगो के दिल...

Republic Day : लड़के की सुरीली आवाज ने जीते लोगो के दिल , बॉर्डर का गाना गाकर सोनू निगम से की तुलना

Republic Day : हर साल 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम मचती है। स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी गणतंत्र दिवस से पहले एक स्कूली बच्चे का गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है। दरअसल बच्चे ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिससे वह अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है।

बच्चे की आवाज ने सबका दिल जीता (Republic Day)

वीडियो में एक स्कूली बच्चा माइक थामे हुए “मैं वापस आऊंगा… मैं वापस आऊंगा…” गाना गा रहा है। उसकी आवाज इतनी प्यारी और सधी हुई है कि उसे सुनने के लिए आसपास लोग जमा हो जाते हैं। इसके अलावा, लोग उसे गाते हुए मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं। जल्द ही, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो गया और तेजी से वायरल हो गया। इस बच्चे की गायकी में वो रूहानी अहसास था जैसे कोई पेशेवर सिंगर गा रहा हो।

लोगों ने तुलना की सोनू निगम से

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा, 4500 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं, और एक यूजर ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी तुलना सोनू निगम से की। हालांकि एक अन्य यूजर ने इसे गलत ठहराया और कहा कि बच्चे की तुलना करना उचित नहीं है लेकिन उसकी प्रतिभा का सबने लोहा माना।

वीडियो का वायरल होना और चर्चा में आना

वीडियो के वायरल होते ही बच्चे की गायकी की तारीफों के पुल बांध दिए गए हैं। लोग उसकी तुलना बड़े सिंगर्स से कर रहे हैं और मानते हैं कि वह भविष्य में एक बड़ा गायन सितारा बन सकता है। इस दौरान बच्चे की गायकी ने इंटरनेट पर सकारात्मक चर्चा को जन्म दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular