चालान भरने के लिए अब वाहन चालकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस ने पेटीएम क्यूआर कोड के जरिए चालान भरने की सुविधा शुरू की है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेशानुसार जिला पुलिस द्धारा इस सुविधा को शुरु किया गया।
जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात रोहतास कुमार ने बताया कि इस क्यूआर कोड को जिले के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों और पुलिस कार्यालयों तथा क़स्बा पेहवा, सेक्टर-13, सेक्टर-5 के सीएससी सैन्टरों में लगाया गया है। वाहन चालक पेटीएम से इस क्यूआर कोड को स्कैन करके चालान नंबर या वाहन नंबर डालने पर चालान की राशि दिखेगी, जिसे तुरंत भरा जा सकेगा।
डीएसपी यातायात ने बताया कि इससे लोगों का समय बचेगा और घर के पास पुलिस थाना या चौकी से चालान का भुगतान किया जा सकेगा। हालांकि, कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान इस क्यूआर कोड से नहीं हो सकेगा। अब तक वाहन चालकों को चालान भुगतने के लिए चालान ब्रान्च में जाना पड़ रहा है। जिसमें समय लगता है।
उप पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सेंट्रल मोटर व्हीकल (11वां संशोधन) नियम, 2020 की धारा 167(8) की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि उनका चालान पेंडिंग है तो वह जल्द से जल्द ट्रैफिक चालान भरना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें यात्रा के दौरान असुविधा ना हो।