हरियाणा में इस बार त्योहारी सीज़न पर कर्मचारियों की छुट्टियों की मौज होने वाली है।सरकार की तरफ से इसको लेकर छुट्टियों की घोषणा भी कर दी गई है। दिवाली पर इस बार पांच दिन की छुट्टी रहेगी। जिसमें से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लगातार पांच अवकाश मिलेंगे, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगातार चार छुट्टियां मिलेंगी।
नए आदेश के मुताबिक प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 30 अक्तूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्तूबर को दिवाली के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने अब छोटी दिवाली के मौके पर 30 अक्टूबर को भी छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही 31 अक्टूबर को दिवाली, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस और 2 और 3 नवंबर को शनिवार ,रविवार के चलते छुट्टी रहेगी।