Sunday, November 24, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवदिल्ली जाने वालों के लिए राहत, टिकरी और सिंघु बॉर्डर खोला, झाड़ौदा...

दिल्ली जाने वालों के लिए राहत, टिकरी और सिंघु बॉर्डर खोला, झाड़ौदा बॉर्डर पर एक साइड ट्रैफिक शुरू

बहादुरगढ़। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए 11 दिन से बंद दिल्ली के टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर को शनिवार को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाए कंटेनर और पत्थर हटाए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने 13 फरवरी को सोनीपत और बहादुरगढ़ की सीमाओं पर बैरिकेंडिग की थी। जिसके अब पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं को खोलना शुरू कर दिया है। अब लोगों को दिल्ली आवागमन में काफी राहत मिल सकेगी।

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद 13 फरवरी को बंद किए गए नेशनल हाईवे-44 के सर्विस रोड को दिल्ली की सीमा से पुलिस ने खोलना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस सर्विस रोड पर चारों लेन को खोल रही है। जिनके खुलने से लोगों को दिल्ली आवागमन में काफी राहत मिल सकेगी। कुंडली क्षेत्र के उद्योगपति, दुकानदार, व्यापारियों के साथ ही आसपास के लोग भी लंबे समय से मार्ग को खोले जाने की मांग कर रहे थे। सर्विस रोड खोले जाने से वाहन चालकों को काफी राहत मिल सकेगी।

सोनीपत सिंघु बॉर्डर

हालांकि शुरुआती तौर पर एक साइड की सड़क खोलने की प्लानिंग है। साथ ही झाड़ौदा बॉर्डर पर शनिवार को एक साइड की सड़क को खोल दिया गया है। वहीं सोनीपत के कुंडली से सटे सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से नेशनल हाईवे-44 के सर्विस रोड को दिल्ली की सीमा से पुलिस ने खोलना शुरू कर दिया है। यहां पर चारों लेन खोली जा रही हैं। हालांकि अभी फ्लाइओवर पर की गई बैरिकेडिंग ज्यों की त्यों रहेगी। लोगों को दिल्ली आवागमन में काफी राहत मिल सकेगी।

सेक्टर-9 में रहेगी किलेबंदी

दरअसल, किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ में स्थित टीकरी बॉर्डर और झाड़ौदा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया था। बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 से लेकर टीकरी बॉर्डर तक एक किलोमीटर का एरिया पूरी तरह सील है। यहां किसानों को रोकने के लिए 8 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टीकरी बॉर्डर से सटा बहादुरगढ़ का आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र इससे पूरी तरह प्रभावित हो गया।

टीकरी बॉर्डर के पास प्रशासन की तरफ से एका एक सड़क पर रखे कंटेनर हटाने शुरू कर दिए

औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारी हो रहे परेशान

बहादुरगढ़ में औद्योगिक इकाइयां चलाने वाले बिजनेसमैन लगातार बॉर्डर खोलने की डिमांड कर रहे थे। बिजनेसमैनों का तर्क था कि जब किसान यहां तक पहुंचे ही नहीं तो बॉर्डर को बंद क्यों किया गया। हालांकि हरियाणा पुलिस की तरफ से टीकरी बॉर्डर से एक किलोमीटर पहले सेक्टर-9 के कट पर मजबूत किलेबंदी की गई है। सेक्टर-9 कट पर की गई सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की नरमी बरतने का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। लेकिन शनिवार को प्रशासन की तरफ से टीकरी बॉर्डर पर रखे गए सीमेंट के पत्थर और कंटेनर हटाकर एक साइड का रास्ता खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई।

दरअसल, अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने भी तीन दिन पहले उपद्रव के दौरान एक किसान की मौत के बाद दिल्ली कूच को 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया है। किसान फिलहाल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर ही डटे हुए है। ऐसे में टीकरी बॉर्डर पर की गई सख्त पहरेदारी में लोगों को कुछ राहत दी जा रही है। टीकरी बॉर्डर हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ कस्बा से सटा हुआ है। यहां दिल्ली पुलिस की 20 और हरियाणा पुलिस की 10 टुकड़ी तैनात की गई हैं।

रोहतक-दिल्ली नेशनल हाईवे-9 पर सेक्टर-9 से टीकरी बॉर्डर तक करीब एक किलोमीटर के एरिया को पुलिस ने पूरी तरह सील किया हुआ है। यहां CRPF, ITBP, BSF के जवानों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल 6-6 घंटे की शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी चल रही है। दिन में ITBP और रात में BSF के जवान तैनात होते है। शनिवार की शाम करीब 4 बजे झड़ौदा बॉर्डर दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस द्वारा खोल दिया है। दिल्ली पुलिस की तरफ डिवाइडर होने की वजह से अभी एक साइड का रास्ता खोला गया है। जिससे ट्रैफिक आवागमन सुचारु रूप से चलना शुरू हो गया है।

8 लेयर की सुरक्षा में हर एक लेयर के बाद सीमेंट की पक्की दीवार और उसके बाद सुरक्षा के अन्य साजों सामान के साथ पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं। इसके अलावा लोहे के कंटीली तार, मिट्‌टी से भरे कंटेनर रखे गए हैं। हालांकि अब टीकरी बॉर्डर पर लगे पत्थर और कंटेनर एक साइड से हटाए जा रहे है, जिससे ट्रैफिक शुरू किया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular