Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक वालों के लिए राहत, जेएलएन नहर में आया पानी, कल से...

रोहतक वालों के लिए राहत, जेएलएन नहर में आया पानी, कल से दोनों समय होगी सप्लाई

- Advertisment -

शहर के आउटर एरिया में पेयजल संकट अभी भी बना रहेगा। इसके लिए विभाग की तरफ से अलग से इंतजाम किए हुए है। वहां समय-समय पर पानी के टैंकरों की सप्लाई करवाई जाती है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पेयजल के लिए तरस रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) नहर में पानी आने से साढ़े पांच लाख की आबादी वाले शहर का पेयजल संकट समाप्त हो गया है। सोमवार शाम को नहर में दो हजार क्यूसेक पानी आ गया है। पिछले दो सप्ताह से विभाग एक दिन छोड़कर तो कभी एक समय ही पानी की आपूर्ति कर रहा था। अब नहर में पानी आने से लोगों को राहत मिलेगी।

हालांकि शहर के आउटर एरिया में पेयजल संकट अभी भी बना रहेगा। इसके लिए विभाग की तरफ से अलग से इंतजाम किए हुए है। वहां समय-समय पर पानी के टैंकरों की सप्लाई करवाई जाती है। आउटर कॉलोनियों और अंतिम छोर पर पर जरूरत के हिसाब से अभी भी पहले की तरह ही पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी एक दिन छोड़कर ही पानी की सप्लाई होती है। इसकी शिकायत भी ग्रामीण कई बार कर कर चुके हैं।

आपको बता दें जनता कॉलोनी, विशाल नगर, विकास नगर, आजादगढ़, देव कॉलोनी, चौधरी लेन, मॉडल टाउन, शिव कॉलोनी, सल्लारा मोहल्ला, माता दरवाजा, रेलवे रोड, अंबेडकर कॉलोनी, आर्य नगर, सेक्टर 1, इंदिरा कॉलोनी, सुनारिया चौक, राम नगर, बाबा मस्तनाथ नगर, रामगोपाल कॉलोनी, बोहर गांव, दुर्गा कॉलोनी, आदर्श नगर, समेत अन्य कॉलोनियों में भी पानी की समस्या बनी हुई थी। आज शाम से पानी की सप्लाई पहले की तरह संपूर्ण तरीके से दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular