Friday, May 17, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक के मरीजों के लिए राहत, अब OPD काउंटर पर ही...

PGI रोहतक के मरीजों के लिए राहत, अब OPD काउंटर पर ही मिलेंगी दवा

- Advertisment -

पीजीआईएमएस चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने कहा कि ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है। यहां दवा लेने के लिए उन्हें लंबी कतार में खड़े रहना पड़ता है। मरीजों को राहत देने के लिए व्यवस्था में सुधार करते हुए कुछ विभागों में ओपीडी काउंटर पर ही दवा देने की सुविधा शुरू की गई है।

- Advertisment -

रोहतक। PGI रोहतक के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। पीजीआई ओपीडी में उन्हें दवा के लिए अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना होगा। इसके लिए दवा काउंटर के अलावा अब कुछ ओपीडी काउंटर पर भी दवा वितरण की व्यवस्था कर दी गई है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।

पीजीआई में मरीजों की बढ़ती भीड़ और सीमित संसाधनों के बीच प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाना मुश्किल हो गया है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती ओपीडी में रोजाना आने वाले औसतन पांच हजार से अधिक मरीजों की भीड़ है। इस भीड़ को कहीं कार्ड बनवाने, कहीं डॉक्टर से जांच कराने, सैंपल देने या दवा लेने के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता है।

इन कतारों में से एक कतार समाप्त करने की ओर अस्पताल प्रशासन ने खास प्रयास किया है। इसके तहत ओपीडी में दवा वितरण पर तीन काउंटरों के अलावा भी मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। अब मरीजों को ओपीडी काउंटर पर ही दवा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मेडिसिन, सर्जरी, स्किन, कार्डियो विभाग में काउंटर शुरू कर दिए गए हैं।

पीजीआईएमएस चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने कहा कि ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है। यहां दवा लेने के लिए उन्हें लंबी कतार में खड़े रहना पड़ता है। मरीजों को राहत देने के लिए व्यवस्था में सुधार करते हुए कुछ विभागों में ओपीडी काउंटर पर ही दवा देने की सुविधा शुरू की गई है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। औषधी काउंटर पर भी भीड़ कम होगी।

आपको बता दें PGI की OPD में मरीजों को जांच के बाद दवा लेने के लिए भी कतार में खड़े रहना पड़ता है। इसके लिए मुख्य काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें नजर आती हैं। यहां उन्हें आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक कतार में रहना पड़ता है। हालात ये होते हैं कि मरीज थक कर फर्श पर ही बैठने को विवश हो जाते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular