बहुत जल्द ही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरु होने वाले हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा प्रदेश के स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं में अध्यापन हेतु टीचरोंं की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। हरियाणा बोर्ड के द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरु की जायेगी।
अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी
हरियाणा बोर्ड के द्वारा एचबीएसई एचटीईटी 2023 के लिए अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी की जाएगी। इसके साथ ही साथ परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज का लिंक भी एचबीएसई की वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पायेंगे।
2 और 3 दिसंबर को होगी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ने एचबीएसई एचटीईटी परीक्षा का आयोजन इसी साल 2 और 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की है। हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर बीएसईएच एचटीईटी 2023 के लिए अप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह से पहले एडमिड कार्ड जारी कर सकते हैं।
परीक्षा 3 स्तरों पर आयोजित की जायेगी
परीक्षा का आयोजन 3 स्तरों PGT, TGT, PRT के लिए आयोजित की जाएगी। बीएसईएच एचटीईटी पीजीटी 2023 का आयोजन 2 दिसंबर को करेगा, तो वहीं दूसरी ओर एचबीएसई एचटीईटी टीजीटी 2023 और एचटीईटी पीआरटी 2023 का आयोजन 3 दिसंबर को करेगा।
ये भी पढ़ें- खट्टर सरकार उच्च शिक्षा प्रणाली में करेगी बड़ा बदलाव