Bigg Boss 19- KKK15: टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी लोगों के पसंददीदा शो हैं. लेकिन इस साल टीवी पर बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 प्रसारित नहीं किए जायेंगे. बिग बॉस को कई सालों से सलमान खान होस्ट करते हैं. वहीं खतरों के खिलाड़ी को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. खबरी की रिपोर्ट की माने तो इस साल इन दोनों ही रिएलिटी शो के नए सीजन शायद ना आए या फिर उनमें देरी हो सकती है.
Bigg Boss 19- KKK15: क्यों नहीं आयेंगे बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 के सीजन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी की माने तो प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है. इसलिए, खतरों के खिलाड़ी 15 शायद न हो और बिग बॉस को भी यही परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोल इंडिया भारत में इन रियलिटी शो का प्रोडक्शन हाउस है. ऐसे वक्त में प्रोडक्शन हाउस का शो से हाथ खींच लेना चैनल के लिए भी समस्या होगी. माना जा रहा है कि इन दोनों शो का चैनल भी बदल सकता है. बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था बाद में यह कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने लगा. प्रोडेक्शन हाउस इस साल भी नए सीजन को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट कर सकता है.
खतरों के खिलाड़ी 15 को प्रोड्यूस नहीं हो रहा
वहीं दूसरी ओर खतरों के खिलाड़ी को लेकर खबर आ रही है कि इस साल प्रोडेक्शन हाउस खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को प्रोड्यूस नहीं कर रहा है. हालांकि अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है.