Thursday, April 17, 2025
Homeव्यापारRBI ने ब्याज दरों में की कटौती, गर्वनर ने सुनाई खुशखबरी

RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, गर्वनर ने सुनाई खुशखबरी

RBI Monetary Policy 2025-26: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने देश के करोड़ों लोगों को EMI लोन में राहत दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा कर दी है. इससे अब इएमआई लोन और भी सस्ता हो जाएगा. रेपो रेट अब 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत हो गया है.

RBI Monetary Policy 2025-26: पॉलिसी रेट में लगातार दूसरी बार कटौती 

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आरबीआई की पॉलिसी रेट में लगातार दूसरी बार कटौती की है. इससे पहले इसी साल फरवरी महीने की पॉलिसी मीटिंग में भी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी. ये कटौती करीब 5 साल यानी 56 महीनों के बाद देखने को मिली थी. इस कटौती के बाद आम लोगों को राहत मिली है. ऐसे में होम लोन, कार लोन के साथ बैंकिंग सेक्टर के रिटेल लोन की कॉस्ट में कमी आएगी. रियल सेक्टर को इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

आरबीआई के गर्वनर ने अपनी स्पीच के दौरान  कहा कि FY26 की शुरुआत चिंताजनक तरीके से हुई. टैरिफ वॉर से अनिश्चितताएं बढ़ी हैं. टैरिफ वॉर से क्रूड की कीमतें चार साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गई हैं. हालांकि अनिश्चितता भरे माहौल मे भारत की स्थिति स्थिर है. मंहगाई मे लक्ष्य के मुताबिक सुधार देखने को मिला. पॉलिसी की फ्रेमवर्क ने ग्लोबल टेंशन के समय स्थिति को संतुलित रखा.

https://twitter.com/i/broadcasts/1eaKbWedzrqGX

ज्यादा टैरिफ से एक्सपोर्ट को नुकसान

गर्वनर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रुख में परिवर्तन आगे की दरों को तय करेगा. रुख में बदलाव यथास्थिति या दरों में कटौती को दर्शाता है. अनिश्चितताओं से निवेश के फैसलों पर असर पड़ा है. ज्यादा टैरिफ से एक्सपोर्ट को नुकसान हुआ है. एग्री सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है, वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रिवाइवल के संकेत हैं.

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular