Saturday, July 19, 2025
HomeहरियाणाRation Card Ekyc : राशन लेने वाले लाभार्थियों की 5 अगस्त तक...

Ration Card Ekyc : राशन लेने वाले लाभार्थियों की 5 अगस्त तक की जाएगी ई-केवाईसी 

Ration Card Ekyc : पलवल के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सौरव ने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके चेहरे के प्रमाणीकरण के माध्यम से पीडीएस लाभार्थियों के ई-केवाईसी की जानी है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग नई दिल्ली की ओर से सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत केवाईसी सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने मेरा ई-केवाईसी मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है, जिसके माध्यम से कोई भी पीडीएस लाभार्थी फेशियल ई-केवाईसी कर सकता है। लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं और अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से कहीं भी यह कार्य कर सकते है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जानी है। इसलिए उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से आह्वान किया है कि वे आगामी 5 अगस्त 2025 तक पीडीएस उपकरणों या मेरे ई-केवाईसी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, ताकि राशन वितरण में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular