Thursday, October 9, 2025
Homeराजस्थानआरएएस मुख्य परीक्षा-2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों...

आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2024 के साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि 2461 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 2 सितंबर, 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं -428 एवं अधीनस्थ सेवाएं 668) पर भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को हुई । इसका परिणाम 20 फरवरी को जारी किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने 17 व 18 जून को मुख्य परीक्षा दी थी।

RELATED NEWS

Most Popular