हरियाणा में जेजेपी के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। जिसको लेकर पूर्व विधायक ने महिला के आरोप को खारिज करते हुए 1 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है। वही शिकायत मिलने पर जींद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत चार लोगों पर दुष्कर्म का आरोप है। महिला के आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं। उसने दावा किया कि सुरजाखेड़ा ने उसे सरकारी नौकरी का झूठा वादा करके उसका शोषण किया और बलात्कार किया।
वहीं विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सफाई देते हुए एक्स पर ट्वीट लिखते हुए कहा -‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति इतनी नीचे गिर जाएगी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले साजिश के तहत मुझे कमजोर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं प्रत्येक अग्निपरीक्षा का सामना करने के लिए तैयार हूं, मेरी अपील है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।’
देखिये ट्वीट –
— Ramniwas Surjakhera विधायक (@iRamniwasS) August 29, 2024