Monday, July 1, 2024
Homeपंजाबपंजाब, फिल्म 'दूरबीन' के रणदीप सिंह भंगू का निधन

पंजाब, फिल्म ‘दूरबीन’ के रणदीप सिंह भंगू का निधन

- Advertisment -
- Advertisment -

पंजाब, पॉलीवुड गलियारे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिससे पंजाबी सिनेमा के दर्शक गहरे सदमे में हैं। दरअसल, ‘उच्चा पिंड’ और ‘डरबीन’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदारों के लिए मशहूर एक्टर रणदीप भंगू का निधन हो गया है। हालांकि उनकी मौत क्यों हुई इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।

लेकिन जब ये खबर फैंस और स्टार्स को पता चली तो वे गहरे सदमे में हैं। कॉमेडियन और एक्टर करमजीत अनमोल ने भी अपने फेसबुक पर एक्टर की फोटो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है और लिखा है, ‘अलविदा रणदीप सिंह भंगू, भगवान आपको उनके चरणों में शांति और अपने परिवार का ख्याल रखने की शक्ति दे।’

गौरतलब है कि इस खबर को सबसे पहले “पीएफटीएए पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन” ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया और लिखा, ‘हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय अभिनेता रणदीप सिंह भंगू अब नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज 22-6-2024 को दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब (रोपड़) नजदीक गांव चूहड़ माजरा में किया जाएगा।

महिलायें अपनी डाइट में जरुर शामिल करें मोरिंगा मिलेंगे इतने सारे फायदे

गौरतलब है कि एक्टर रणदीप सिंह भंगू पंजाबी सिनेमा में अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्हें ‘बजरे दा सिट्टा’, ‘दूरबीन’, ‘प्रहुना’, ‘उनी एकी’, ‘ढोल रत्ती’, ‘मेरा बाबा नानक’ और ‘तख्तगढ़’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था। एक्टर रणदीप सिंह भंगू ने करमजीत अनमोल, गुरप्रीत घुग्गी, तरसेम जस्सर, हरदीप ग्रेवाल, कुलतार रंधावा, शिवजोत जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular