Saturday, May 18, 2024
Homeमनोरंजनमणिपुरी अंदाज में रणदीप हुड्डा ले आये दुल्हनियां, ख़ुशी से झूमे पैतृक...

मणिपुरी अंदाज में रणदीप हुड्डा ले आये दुल्हनियां, ख़ुशी से झूमे पैतृक गांव जसिया के ग्रामीण

- Advertisment -

रणदीप के शादी के बंधन में बंधने पर जसिया गांव में रहने वाली उनकी चाची-ताईयों व बहनों सहित सभी ग्रामीणों में खुशी है। रणदीप की चाची ने बताया कि रणदीप जमीन से जुड़े हुए हैं। वे जब गांव आते हैं तो सभी से हंसी खुशी मिलते हैं।

- Advertisment -

रोहतक। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने के बाद अब 47 की उम्र में एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ नए जीवन में प्रवेश कर लिया है। रोहतक के अभिनेता रणदीप हुड्डा बुधवार को मणिपुर में शादी हुई तो उनके पैतृक गांव रोहतक के जसिया में भी ग्रामीणों ने शादी की खुशियां मनाई हैं। उन्होंने मणिपुर रीति-रिवाज से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड लैशराम से शादी की। अपने होनहार बेटे की खूबसूरत दुल्हनिया पाकर रोहतक के गांव जसिया के लोग बेहद खुश है और वे अभी से नव दंपती के गांव में आने की राह देख रहे हैं। उनका कहना है कि बेटे बहू के घर आने पर गांव में समारोह आयोजित किया जाएगा।

बता दें रणदीप हुड्डा 37 साल की एक्ट्रेस लिन लैशराम संग रणदीप पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थे। पर अब दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम दे दिया है। रणदीप और लिन दोनों ने मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लिए हैं। मणिपुरी रस्मों को निभाते हुए दोनों एक-दूजे के हुए। शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। शादी की सभी रस्में लिन के पापा और भाई के साथ मम्मी ने की हैं। रणदीप ने इसके कुछ फोटो भी सोशल मिडिया पर अपलोड किये हैं। कहा जा रहा है कि रणदीप और लिन वापस हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा रोहतक के रहने वाले हैं और उन का पैतृक गांव जसिया है। इसके अलावा रिसेप्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

बता दें कि रणदीप हुड्डा के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं। लिन के बारे में बताएं तो वो पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इन्होंने ‘ओम् शांति ओम्’ में कैमियो रोल किया था। इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, लिन को काफी कम लोग पहचानते हैं। इनके सोशल मीडिया पर 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं। हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है। लिन फूडी हैं, साथ ही इन्हें कुकिंग करने का भी शौक है।

रणदीप हुड्डा की बुधवार को मणिपुर में शादी हुई तो उनके पैतृक गांव रोहतक के जसिया में भी ग्रामीणों ने शादी की खुशियां मनाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रणदीप की शादी से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। शादी के बाद नवदंपती गांव में भी आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। जसिया के सरपंच ओम प्रकाश हुड्डा का कहना है कि गांव के लाडले रणदीप बॉलीवुड में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नव दंपती जब गांव में आएंगे तो समारोह किया जाएगा और उन्हें आशीर्वाद देंगे। वहीं, इंदु हुड्डा ने बताया कि रणदीप उनके नाते में भाई लगते हैं और अब उन्होंने शादी की है तो सभी ग्रामीणों में बहुत खुशी है।

रणदीप के शादी के बंधन में बंधने पर जसिया गांव में रहने वाली उनकी चाची-ताईयों व बहनों सहित सभी ग्रामीणों में खुशी है। रणदीप की चाची ने बताया कि रणदीप जमीन से जुड़े हुए हैं। वे जब गांव आते हैं तो सभी से हंसी खुशी मिलते हैं। दो माह पहले भी वे गांव में आए थे तो सभी से मिले थे। अब वो बहुत बड़े आदमी हो गए हैं। वे सब उनसे पहले भी शादी करने की बात कहते थे। अब रणदीप की शादी होने से ग्रामीणों में बहुत खुशी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular