Wednesday, May 1, 2024
HomeदुनियाRAM मंदिर का प्रसाद अब घर बैठे होगा डिलीवर , इस वेबसाइट...

RAM मंदिर का प्रसाद अब घर बैठे होगा डिलीवर , इस वेबसाइट पर कीजिये एडवांस बुकिंग

भारत।RAM मंदिर का प्रसाद अब घर बैठे डिलीवर हो जायेगा। दरअसल अयोध्या में बने राम मंदिर में 22 जवनरी को रामलला विराजमान होंगे। इस उत्सव पर पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी। सरकार ने इस दिन आम लोगों को अयोध्या ना आने की अपील की है और लोगों को घर पर रहकर दिवाली मनाने का अनुरोध किया है। ऐसे में एक प्राइवेट कंपनी घर-घर में राम मंदिर प्रसाद का मुफ्त वितरण का प्लॉन लेकर आई है। खादीऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने दावा करते हुए कहा है कि वह राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर पर करेगी। जानिए यह सॉफ्टवेयर कंपनी देशभर में डोर-टू-डोर प्रसाद कैसे पहुंचाने का दावा कर रही है।

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद खाने के लिए भक्तों को सबसे पहले khadiorganic.com पर जाना होगा, यहां सबसे ऊपर ही आपको फ्री प्रसाद लिखा दिखाई देगा। उसपर क्लिक करते ही आपको अपने मोबाइल नंबर के अलावा अपना एड्रेस भरना है, जहां आप प्रसाद मंगवाना चाहते हैं। घर पर डिलीवरी के लिए आपको 51 रुपए का चार्ज देना होगा। अगर आप ये 51 रुपए भी खर्च नहीं करना चाहते तो आप अपने शहर के फ्री डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर क्लिक करें। इसमें आपको वो सारे सेंटर पता चल जायेंगे जहां फ्री में प्रसाद वितरण किया जाएगा। लेकिन वहां आपको जाकर प्रसाद लेना होगा।

जानकारी के अनुसार खादीऑर्गेनिक के सेल्स हेड आदर्श ने बताया कि राम मंदिर का मुफ्त प्रसाद बांटने वाली खादीऑर्गेनिक वेबसाइट DrillMaps India Private Limited का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में बेचती है, जिसका ऑफिस नोएडा में है। खादीऑर्गेनिक कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह हैं, जो अभी फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta में सॉफ्टवेयर डिवेलपर के तौर पर काम कर रहे हैं। आदर्श ने कहा कि उनके मालिक आशीष सिंह को लगभग 20-25 दिन पहले सपने में भगवान हनुमान दिखे और उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद को बांटने के लिए कहा। इसके चलते ही आशीष ने पूरे देश में लोगों को फ्री प्रसाद बांटने का निर्णय किया और मुहिम शुरू की। कंपनी के कर्मचारी प्रसाद लेकर मंदिर जायेंगे। वहां उसका भोग लगवाएंगे। उसके बाद वही भोग सभी के घर तक भेजा जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular