Monday, August 4, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषरक्षाबंधन पर बगलामुखी महाधाम में होगा 'सूत्र बंधन विधान', मिलेगा मां पीतांबरा...

रक्षाबंधन पर बगलामुखी महाधाम में होगा ‘सूत्र बंधन विधान’, मिलेगा मां पीतांबरा का दिव्य रक्षा कवच

रोहतक : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर, रोहतक स्थित बगलामुखी महाधाम में इस वर्ष 9 अगस्त को एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन ‘सूत्र बंधन विधान’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अवसर है, जहां उन्हें मां बगलामुखी की सिद्ध पीली डोरी धारण करवाई जाएगी।

पं. लक्ष्मी नारायण जी के निर्देशन में आयोजित इस विधान में, विशेष वैदिक विधि द्वारा सिद्ध और अभिमंत्रित रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। यह डोरी सिर्फ एक सामान्य धागा नहीं, बल्कि मां बगलामुखी की ऊर्जा से युक्त एक दिव्य सुरक्षा कवच होगी, जो तंत्र बाधा, शत्रु दोष, नकारात्मक ऊर्जा, और जीवन की हर रुकावट से रक्षा करेगी।

पंडित लक्ष्मी नारायण जी ने बताया, “यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क होगा, लेकिन इसका लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जो समय रहते पंजीकरण कराएंगे। यह रक्षा सूत्र पूरे वर्ष तक मां पीतांबरा की दिव्य शक्ति को अपने चारों ओर बनाए रखेगा। यह आयोजन श्रद्धा, साधना और सुरक्षा का त्रिवेणी संगम है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular