Sunday, May 25, 2025
Homeहरियाणाराज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के भाई सड़क हादसे में घायल, अज्ञात...

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के भाई सड़क हादसे में घायल, अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर

पानीपत। राज्यसभा सांसद और हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार के छोटे भाई सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है उनकों कई जगह चोटें लगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रोहताश पंवार मंगलवार देर शाम को सोनीपत से अपनी क्रेटा कार में मतलौडा लौट रहे थे। नेशनल हाईवे-44 पर समालखा में पाइट कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उनकी क्रेटा कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी कार हाईवे पर तीन बार पलटी। कार के एयरबैग फट गए। हादसे के बाद लाेगों ने उन्हें बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें पानीपत के मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी गर्दन व छाती में चोटें हैं, लेकिन हालत नियंत्रण में है।

बता दें कि रोहतास पंवार सोनीपत में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) में कार्यरत हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular