Rajasthan News: गुरुवार दोपहर तक राजस्थान में तेज धूप और गर्मी का असर बना रहा। लेकिन शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और गरजते बादलों के साथ तेज हवाओं ने लोगों को जगाया। इन हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो हफ्तों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
जोधपुर और बीकानेर में गर्मी का असर जारी
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे ज्यादा 4.0 मिमी वर्षा गंगधार (झालावाड़) में हुई। बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक है। बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे ज्यादा था।
धूल भरी आंधी को लेकर 16 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर शामिल हैं।